गणित आया तो उधार करके आएंगे
Trigonometry का कुछ सुधार करके आएंगे
समझ के बाहर है गुणा-भाग
हम तो हर सवाल में कुछ जोड़ के आएंगे
हिंदी में वाक्यों का वाक्या है
कहानियां भी देखें तो बेजोड़ हैं
सूर्यकांत त्रिपाठी तो निराला था
पर हमें तो पसंद कॉमिक्स-वाला था
वर्गमाला बहुत है लंबी
मात्राओं में है थोड़ी तंगी
मैम कहते हैं लिखाई तुम्हारी है बहुत बड़ी
लगता है कुछ गलत ही करके आएंगे
एसएसटी में समझ कुछ आता नहीं
इतिहास क्या भूगोल क्या
हमें तो कुछ भाता नहीं
फिर भी कुछ ना कुछ तो करके आएंगे
पन्ने ना छोडेंगे खाली बिलकुल
कुछ तो लिख कर आएंगे
अंग्रेजी का अपना ही अधिकार है
Tenses के अंतहीन प्रकार हैं
जब पढ़ते हैं मैम शेक्सपियर के बारे में
ऐसा लगता है हमारे कानों में घुसा Parkaar है
पर क्या करें ये जमाना है
जो पाश्चात्य से वशीभूत होता जा रहा है
आये ना आये ABC बोलना
हमें फिर भी पास होकर आना है
अब बारी है Science की
और गिनने की Past Life Crimes ki
विज्ञान में ज्ञान भरपूर है
पास होने को हम भी मजबूर हैं
आज कोई नयी Equation बना के आएंगे
टीचर को अपना ही विज्ञान सिखा के आयेंगे
आ गया जो Optics का सवाल
प्रश्न पत्र को आंसुओं से भीगा के आयेंगे