Fiction Poems

Teacher’s Day Poem 2021

गणित आया तो उधार करके आएंगे

Trigonometry का कुछ सुधार करके आएंगे

समझ के बाहर है गुणा-भाग

हम तो हर सवाल में कुछ जोड़ के आएंगे

हिंदी में वाक्यों का वाक्या है

कहानियां भी देखें तो बेजोड़ हैं

सूर्यकांत त्रिपाठी तो निराला था

पर हमें तो पसंद कॉमिक्स-वाला था

वर्गमाला बहुत है लंबी

मात्राओं में है थोड़ी तंगी

मैम कहते हैं लिखाई तुम्हारी है बहुत बड़ी

लगता है कुछ गलत ही करके आएंगे

एसएसटी में समझ कुछ आता नहीं

इतिहास क्या भूगोल क्या

हमें तो कुछ भाता नहीं

फिर भी कुछ ना कुछ तो करके आएंगे

पन्ने ना छोडेंगे खाली बिलकुल

कुछ तो लिख कर आएंगे

अंग्रेजी का अपना ही अधिकार है

Tenses के अंतहीन प्रकार हैं

जब पढ़ते हैं मैम शेक्सपियर के बारे में

ऐसा लगता है हमारे कानों में घुसा Parkaar है

पर क्या करें ये जमाना है

जो पाश्चात्य से वशीभूत होता जा रहा है

आये ना आये ABC बोलना

हमें फिर भी पास होकर आना है

अब बारी है Science की

और गिनने की Past Life Crimes ki

विज्ञान में ज्ञान भरपूर है

पास होने को हम भी मजबूर हैं

आज कोई नयी Equation बना के आएंगे

टीचर को अपना ही विज्ञान सिखा के आयेंगे

आ गया जो Optics का सवाल

प्रश्न पत्र को आंसुओं से भीगा के आयेंगे

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: